CBSE 10th Class Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 को सफलतापूर्वक निर्धारित समय पर आयोजित कर लिया है. परीक्षा की शुरुआत15 फरवरी 2025 से हुई थी और18 मार्च 2025 तक चलती रही. इस बार भी पूरे देशभर केलाखों छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया जो अब बेसब्री सेCBSE Class 10th Result 2025 का इंतजार कर रहे हैं.
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 1 अप्रैल से शुरू
परीक्षा समाप्त होने के बादCBSE द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं की जांच प्रक्रिया शुरू की गई थी. मूल्यांकन कार्य1 अप्रैल 2025 से शुरू हुआ और30 अप्रैल 2025 तक इसे पूरा कर लिया गया है. इसके बाद अब बोर्ड की ओर से रिजल्ट तैयार किया जा रहा है जिसे जल्द ही वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
कब आएगा CBSE 10वीं का रिजल्ट 2025?
छात्रों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है किCBSE 10th Result 2025 कब आएगा? तो बता दें कि अभी तक बोर्ड की ओर से कोईआधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है लेकिनसंभावित रूप से यह रिजल्ट मई 2025 के दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है.
संभावित तारीखें:
-10 मई 2025 से 15 मई 2025 के बीच
- समय:दोपहर 2:00 बजे के आसपास
पिछले वर्षों के पैटर्न को देखें तो यह समयसारणी काफी हद तक सही हो सकती है.
CBSE Result 2025 चेक करने की वेबसाइट्स
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र निम्नलिखितअधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं:
इन वेबसाइट्स पर रिजल्ट एक्टिव होने के बाद छात्रों को आसानी से अपना स्कोर देखने का विकल्प मिलेगा.
रोल नंबर से ऐसे चेक करें अपना CBSE 10वीं रिजल्ट 2025
छात्र नीचे दिए गएसाधारण स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट बहुत ही आसानी से देख सकते हैं:
- सबसे पहले results.cbse.nic.in पर जाएं.
- “Secondary School Examination (Class X) Results 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें मांगी गई जानकारी भरनी होगी –
-रोल नंबर
-डेट ऑफ बर्थ
-स्कूल नंबर - सभी जानकारी भरने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें.
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- आप चाहें तो इसेडाउनलोड कर सकते हैं याप्रिंट आउट ले सकते हैं.
मोबाइल से भी देख सकते हैं CBSE 10वीं का रिजल्ट
अगर वेबसाइट पर ट्रैफिक ज्यादा हो या किसी कारणवश साइट ना खुले तो छात्रSMS या मोबाइल ऐप के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं.
SMS के जरिए रिजल्ट देखने के लिए:
CBSE10 <स्पेस> रोल नंबर
और भेजें 7738299899 पर.
CBSE का मोबाइल ऐप (DigiLocker या UMANG) डाउनलोड करें वहां पर लॉगइन करके भी आप रिजल्ट देख सकते हैं.
रिजल्ट के बाद क्या करें छात्र?
रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र को अपनेस्कूल के माध्यम से मार्कशीट और सर्टिफिकेट मिलेंगे. इसके अलावा छात्र अपनीआगामी शिक्षा योजना जैसे कि –
- -11वीं कक्षा में एडमिशन (Science Commerce Arts Stream चुनना)
- -पॉलिटेक्निक या अन्य कोर्स में प्रवेश
- -स्किल डेवलपमेंट या ITI कार्यक्रमों में नामांकन की प्रक्रिया में आगे बढ़ सकते हैं.