eShram Card Online Apply: हमारी सरकार संगठित व असंगठित श्रमिकों को हर माह 1000/- रुपये गुजारा भत्ता देती है जिसके लिए आपका श्रम विभाग में पंजीकरण होना आवश्यक है | श्रम विभाग में पजीकरण का प्रोसेस बिल्कुल ही फ्री है जिसके लिए आपको न तो कहीं जाने की और न ही कोई फीस जमा करने की जरूरत है |
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको घर बैठे श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन कैसे करते है इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है | यदि आप भी अपने ई-श्रम कार्ड के लिए पंजीकरण करना चाहते है तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें | दोस्तों आपको बता दें की ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए आपको सिर्फ आधार कार्ड की जरूरत होती है |
सबसे पहले ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए आपको श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसमे आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा और सिर्फ पांच मिनट में आपका ई-श्रम कार्ड बनकर तैयार हो जायेगा |
eShram Card Online Apply
ई-श्रम कार्ड क्या है?
श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा जारी ई-श्रम कार्ड जो भारत सरकार के सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है, यह संगठित व असंगठित कामगारों व श्रमिकों के हितों की रक्षा और सुरक्षा को शरण में रखते हुए, विभिन्न श्रम कानूनों से प्रेरित, श्रमिकों की सेवा और रोजगार की गारंटी देता हैं | यह कार्ड संगठित और असंगठित सभी कामगारों व श्रमिकों के कल्याण के लिए सामाजिक सुरक्षा के साथ श्रम बल का सम्मान प्रदान करता है |
eShram Card Online Apply
How to Apply eShram Card
- ई-श्रम कार्ड का रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऊपर दिए गए Apply Now की बटन पर क्लिक करें |
- अपना आधार से लिंक 10 अंको का मोबाइल नंबर दर्ज करें |
- कैप्चा कोड दर्ज करें व कुछ प्रशों के उत्तर Yes और No में देकर Send OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- मोबाइल OTP दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपना आधार बारह अंको का आधार संख्या दर्ज करें |
- आधार ऑथेंटिकेशन का माध्यम सेलेक्ट करें जैसे
- Fingerprint
- IRIS Scan
- OTP
- कैप्चा कोड दर्ज करके टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
- आधार रजिस्टर्ड OTP दर्ज करके Validate के आप्शन पर क्लिक करें |
Personal Information
- अपना Alternate मोबाइल नंबर दर्ज करें |
- कांटेक्ट के लिए अपनी ई-मेल आईडी दर्ज करें |
- अपनी वैवाहिक स्थिति का चयन करें |
- अपने माता और पिता का नाम दर्ज करें |
- अपनी सोशल केटेगरी व ब्लड ग्रुप का सिलेक्शन करें |
- यदि आप OBC, SC or ST केटेगरी से आते है तो अपना जाति प्रमाण पत्र अपलोड करें |
- यदि आप विकलांग की केटेगरी से आते है उसका सिलेक्शन करें |
Nominee Detail
- नॉमिनी का नाम, जन्मतिथि व उसके जेंडर का सिलेक्शन करें |
- आवेदक के साथ नॉमिनी का सम्बन्ध सेलेक्ट करें |
- नॉमिनी का एड्रेस व मोबाइल नंबर दर्ज करके Save & Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
Address Detail
- आवेदक के पते के सेक्शन में उसके राज्य व जनपद का सिलेक्शन करे |
- Current Address के सेक्शन में क्षेत्र का चयन करें |
- Address की Line 1 व 2 में अपना पूरा पता दर्ज करें |
- आवेदक अपना राज्य, जनपद, तहसील व गाँव का चयन करके पिनकोड संख्या दर्ज करें |
- आवेदक current एड्रेस पर कितने वर्षों से रह रहा है सिलेक्शन करें |
- आवेदक अपना स्थायी पता दर्ज करके Save & Continue के आप्शन पर क्लिक्क करें |
Education Qualification
- Education Qualification के सेक्शन में अपनी हाईएस्ट शैक्षिक योग्यता सेलेक्ट करें |
- Education Certificate में अपनी शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र अपलोड करें |
- अपनी मासिक आय का स्लैब सेलेक्ट करें |
- अपना आय प्रमाण पत्र अपलोड करके Save & Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
Occupation and Skills
- क्या आप Ola, Uber, Swiggy और Zomato के एप्प से सम्बंधित सर्विस प्रोवाइडर है या इससे सम्बंधित कार्य करते है |
- अपना प्राइमरी व्यवसाय सेलेक्ट करें |
- अपने प्राइमरी व्यवसाय में कार्य का अनुभव वर्षों में सेलेक्ट करें |
- सेकेंडरी व्यवसाय का सिलेक्शन करें |
- यदि व्यवसाय से सम्बंधित कोई प्रमाण पत्र है तो उसको अपलोड करें |
- यदि अपने कार्य से समबन्धित कोई प्रशिक्षण लिया है तो पहले वाले आप्शन को सेलेक्ट करें |
- और यदि आपने प्रशिक्षण नहीं लिया है तो दूसरा आप्शन सेलेक्ट करें |
- यदि आप तकनीकी प्रशिक्षण लेना चाहते है तो To receive formal technical training के आप्शन पर क्लिक करके Save & Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
Bank Detail
- क्या आपका बैंक अकाउंट आपके आधार कार्ड से लिंक है Yes और No में सिलेक्शन करें |
- अपना बैंक अकाउंट नंबर व कन्फर्म बैंक अकाउंट के सेक्शन में पुनः बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें |
- खाता धारक का नाम दर्ज करें |
- IFSC कोड दर्ज करके बैंक का नाम व शाखा का चयन करे |
- बैंक का सिलेक्शन होने के बाद Save & Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपनी प्रीव्यू डिटेल को पढ़कर Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
How to Download eShram Card
- https://register.eshram.gov.in/#/user/self
- Already Registered>>Update Profile Using Aadhar के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपना आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व कैप्चा कोड दर्ज करके Send OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- Aadhar Registered OTP दर्ज करके Submit करें और पेज को लॉग इन कर लें |
- अपना बारह अंको का आधार संख्या दर्ज करें |
- ऑथेंटिकेशन का मोड सेलेक्ट करें |
- कैप्चा कोड दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
- OTP दर्ज करके Validate के आप्शन पर क्लिक करें |
- Download UAN Card के आप्शन पर क्लिक करें |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- ई-श्रम कार्ड से किन योजनाओं का लाभ ले सकते है?
- क्या ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है?
- ई-श्रम कार्ड से पेंशन के लिए कैसे एनरोल करें?
- eShram Card अपडेट कैसे करें?
- UAN नंबर कैसे पता करें?
- eShram Card से रोजगार से सम्बंधित किस योजना में पंजीकरण कर सकते है?
Very good